रायपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 6313 को रविवार को एक गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज धूल भरी आंधी चलने लगी। जिसके कारण पायलट को विमान को लैंडिंग रोकनी पड़ी। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को दोबारा ऊंचाई पर ले जाकर हवा में कई चक्कर लगाए और मौसम के शांत होने का इंतज़ार किया।
पायलट ने यात्रियों को सूचना दी कि दिल्ली में हवा की रफ्तार करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी। ऐसे हालात में विमान की लैंडिंग जोखिम भरी हो सकती थी, इसलिए उन्होंने अप्रोच डिसकंटिन्यू कर विमान को दोबारा ऊपर ले जाने का निर्णय लिया। मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग की। सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली।



More Stories
DGP-IGP Conference : रायपुर में जुटेंगे देश के शीर्ष पुलिस अधिकारी
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन