Categories

September 1, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

“Tantra Sadhna: Ancient spiritual practice focusing on energy awakening, meditation, and inner transformation.”

“Unlock the power within through Tantra Sadhna—a path to spiritual awakening and inner peace. ✨🕉️ #TantraSadhna #SpiritualJourney #InnerAwakening”

तंत्र साधना के नाम पर इंसान की बलि: गांव में फैली दहशत, तांत्रिक सहित 5 गिरफ्तार

बालोद, 27 मई 2025। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। अंधविश्वास और तांत्रिक अनुष्ठान की आड़ में एक इंसान की बलि चढ़ा दी गई। यह सनसनीखेज वारदात बालोद के गुंडरदेही ब्लॉक स्थित ग्राम सिर्राभाठा में घटी, जहां एक तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान गांव के बैगा पुनीत राम गोंड़ की निर्मम हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, गांव के ही तिहारू राम निषाद नामक व्यक्ति ने अपने घर में विशेष तांत्रिक क्रिया के लिए डौंडी क्षेत्र से एक तांत्रिक को बुलवाया था। सोमवार सुबह से घर में पूजा-पाठ और अनुष्ठान का माहौल था, लेकिन दोपहर होते-होते यह धार्मिक माहौल एक खौफनाक बलि अनुष्ठान में तब्दील हो गया।

बताया जा रहा है कि तांत्रिक के निर्देश पर गांव के बैगा पुनीत राम को बुलाया गया। पहले उसे नहलाया गया, फिर पूजा कक्ष में कच्चा चावल खिलाया गया। इसके बाद तंत्र साधना के नाम पर बैगा का गला रेत कर उसकी बलि दे दी गई। यह सब एक सोची-समझी तांत्रिक क्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है।

बलि की इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। उप सरपंच खेमराज सिन्हा के मुताबिक, बैगा की हत्या के बाद तांत्रिक ने दो अन्य ग्रामीणों पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वे किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे। पुलिस को सूचना मिलते ही हल्दी थाना की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए तांत्रिक सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

About The Author