रायगढ़ (छत्तीसगढ़): रायगढ़ पुलिस ने अवैध रेत और कबाड़ परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में की गई, जिसमें रेत से लदे दो ट्रैक्टर और एक 18 चक्का डंपर समेत एक कबाड़ से भरा ट्रक शामिल है।
तीनों रेत से जुड़े मामलों में वाहन बिना रॉयल्टी और वैध दस्तावेजों के पाए गए, जिनमें से एक ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के था। वहीं कबाड़ के परिवहन में पकड़े गए ट्रक से लगभग 22 टन लोहे का स्क्रैप बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6.6 लाख है। ट्रक चालक दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा और पुलिस से बहस करने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने BNSS की धारा 106(1) के तहत सभी मामलों में विधिसम्मत कार्रवाई की है और यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।



More Stories
DSR 22 Dec 2025: राजधानी में अपराध की चौतरफा मार: कहीं लाखों की चोरी और अपहरण, तो कहीं सड़क पर रफ़्तार का कहर और खूनी संघर्ष
Chhattisgarh Train Cancelled : रेल यात्रियों को झटका, रायपुर–डोंगरगढ़ रूट की ट्रेनें रद्द
Pandit Dhirendra Shastri : भिलाई में होगा भव्य हनुमंत कथा आयोजन, 25 दिसंबर को आगमन