रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान 69 लाख से अधिक महिलाओं को 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
🔹 माओवाद मुक्त गांवों की 7658 महिलाएं होंगी पहली बार लाभान्वित
इस बार की किश्त खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें बस्तर संभाग के 7658 नई महिलाओं को योजना का लाभ पहली बार मिलेगा। ये वे गांव हैं जो पिछले 22 महीनों में माओवाद उन्मूलन अभियान के तहत माओवाद के प्रभाव से मुक्त हुए हैं। अब इन गांवों की महिलाएं भी महतारी वंदन योजना के तहत आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।
🔹 राजनांदगांव में आयोजित होगा लखपति दीदी सम्मेलन
उपराष्ट्रपति राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में इस योजना की राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं, जनप्रतिनिधि और स्व-सहायता समूह की सदस्याएं मौजूद रहेंगी।
🔹 महतारी वंदन योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत प्रदेश की लाखों महिलाओं को मासिक आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि वे परिवार और समाज में मजबूत भूमिका निभा सकें।
🔹 योजना से बढ़ी महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता
सरकार का कहना है कि इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और वे अब अपने परिवारों के विकास में सक्रिय योगदान दे रही हैं। विशेष रूप से ग्रामीण और माओवादी प्रभावित इलाकों की महिलाएं अब स्वरोजगार और आजीविका मिशन से भी जुड़ रही हैं।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
DGP-IGP Conference : रायपुर में जुटेंगे देश के शीर्ष पुलिस अधिकारी
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन