रायपुर। शहर के वार्ड क्रमांक 42, जोन क्रमांक 5 में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पार्षद और जोन अध्यक्ष अंबर अग्रवाल की अगुवाई में एक विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साह से भाग लिया और तालाब की सफाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पार्षद अंबर अग्रवाल ने खुद सफाई कार्य में भाग लिया और क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उनके प्रेरणादायक नेतृत्व से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग तालाब की सफाई में जुट गए, और देखते ही देखते तालाब का रूप बदलने लगा। इस प्रयास ने पूरे क्षेत्र में स्वच्छता का नया संदेश दिया।
अंबर अग्रवाल ने इस मौके पर कहा, “स्वच्छता केवल एक दिन का काम नहीं है, बल्कि यह एक निरंतर प्रक्रिया है। यदि हम सभी मिलकर अपने क्षेत्र को साफ रखने का संकल्प लें, तो पूरा शहर स्वच्छ और सुंदर बन सकता है।”
स्थानीय निवासियों ने पार्षद के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें स्वच्छता अभियान का ‘हीरो’ करार दिया। लोगों का मानना है कि यदि हर वार्ड में ऐसे जनप्रतिनिधि हों, तो रायपुर जल्द ही देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल हो सकता है।
यह सफाई अभियान न केवल एक सामाजिक पहल थी, बल्कि इसने यह भी संदेश दिया कि जब नेतृत्व मजबूत हो और जनता का सहयोग हो, तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं होता।
More Stories
Naxalite threat :पूर्व उपसरपंच को नक्सली धमकी, घर पर चिपकाया गया भयभीत करने वाला पर्चा
Forest Rights Lease: धान बिक्री में राहत, वन अधिकार पट्टाधारी किसानों को नहीं कराना होगा पंजीयन
Saraapha vyaapaari chori : बस में सोने-चांदी और नकदी से भरा बैग गायब, कारोबारी से 90 लाख की उठाईगिरी