रायपुर: न्यू राजेन्द्र नगर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने एक मकान में चल रहे जुआ के खेल पर छापेमारी की, जिसमें 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 1,66,000 रुपये नकद तथा 52 पत्तियां ताश की जप्त की गईं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र स्थित गोमती विहार के गोल्डन स्टेट में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड की। कार्रवाई के दौरान 10 जुआरी पकड़े गए और उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में तजिन्दर सिंह भाटिया (52 साल), विकास मोटवानी (43 साल), राज कुमार शुक्ला (57 साल), विजय कुमार अग्रवाल (60 साल), मुगराज मंगताने (63 साल), विनोद लालवानी (52 साल), संदीप प्रेमचंदानी (39 साल), ब्रिजेश शर्मा (59 साल), मनोज लाल (55 साल), और राजेश मंधानी (36 साल) शामिल हैं।
इस विशेष अभियान में न्यू राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिंह, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
दक्षिण एशिया कबड्डी चैम्पियनशिप 2025: छत्तीसगढ़ के बेटे ने दिलाया भारत को वर्ल्ड टाइटल
छत्तीसगढ़ में लू का प्रकोप बढ़ा, मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया
भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाले में EOW का बड़ा छापा, 20 ठिकानों पर मारा छापा