रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के महाधिवेशन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष की एक अद्वितीय मिसाल है। उन्होंने आगे कहा कि डॉ. अंबेडकर ने हमें ऐसा संविधान दिया, जो भारत को लोकतंत्र, समानता और न्याय की मजबूत नींव प्रदान करता है।
सीएम साय ने बाबा साहेब के विचारों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि आज का दिन हमें उनके आदर्शों पर चलने और एक समावेशी, समानता आधारित और न्यायप्रिय समाज की स्थापना में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लेने का अवसर देता है।
More Stories
सब्जी के 50 रुपए पर बवाल! रायगढ़ में पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की, दुकानदार पर मामला दर्ज
गृह मंत्री पर लगे आरोपों के बाद जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रक्रिया के तहत ही बाहर जाते हैं कैदी
कांकेर में अंधविश्वास का खेल: तांत्रिक ने कहा- ‘भूत’ भगाने के लिए बलि जरूरी