Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Labor Minister Lakhanlal Devangan

Labor Minister Lakhanlal Devangan

Labor Minister Lakhanlal Devangan : कोरबा में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले का हादसा

Labor Minister Lakhanlal Devangan कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का काफिला सोमवार को नेशनल हाईवे-130 पर धुईचुआ गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में काफिले की एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार एएसआई, प्रधान आरक्षक और चालक घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि मंत्री लखनलाल देवांगन इस हादसे में बाल-बाल बच गए।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मंत्री लखनलाल देवांगन का काफिला कोरबा से रायपुर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में अचानक तीन बाइक सवार युवक काफिले के सामने आ गए। उन्हें बचाने की कोशिश में आगे चल रही स्कॉर्पियो के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे गाड़ी संतुलन खोकर पलट गई।
मंत्री जिस वाहन में सवार थे, उसके चालक ने समय रहते वाहन को नियंत्रित कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। काफिले के बाकी वाहन भी तुरंत रुक गए।

Unity March : बिलासपुर में बीजेपी यूनिटी मार्च के दौरान नेता आपस में भिड़े, केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता बीच-बचाव में सामने

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे की जानकारी मिलते ही पाली थाना प्रभारी जितेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
घायलों की पहचान एएसआई दिलीप कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक आर. विनीत तिर्की और स्कॉर्पियो चालक के रूप में हुई है। तीनों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।

हादसे के बाद बाइक सवार फरार

घटना के बाद हादसे की वजह बने तीनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि, “मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले के सामने बाइक सवार आने से उन्हें बचाने के प्रयास में वाहन पलट गया। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।”

About The Author