अभिनेता संजय दत्त अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, और हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो उस वक्त का है जब संजय दत्त मुंबई की बारिश में एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान उनसे रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के बारे में सवाल पूछा गया, लेकिन संजय दत्त स्टारकिड को पहचान नहीं पाए। इस मज़ेदार पल को कैमरे में कैद कर लिया गया, जिसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद किया।
वीडियो में दिखता है कि संजय दत्त फ्लोरल शर्ट और ब्लैक पैंट में बारिश में अपनी कार की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं, रेस्टोरेंट के बाहर खड़े पैपराजी उनकी चिंता करते हुए उन्हें घर जाने की सलाह देते हैं। संजय दत्त भी पैपराजियों से कहते हैं, “जा ना रे, घर जा। बारिश हो रही है।” पैपराजी बताते हैं कि वे संजय और उनकी पत्नी मान्यता दत्त की तस्वीरें लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। साथ ही, वे एक और सेलिब्रिटी के आने का इंतजार भी कर रहे हैं, जिसे वे “नई लड़की” बताते हैं।
जब पैपराजी ने ‘राशा’ का नाम लिया, तो संजय दत्त कुछ उलझन में दिखे और दो बार पूछा, “कौन?” जब पैपराजी ने स्पष्ट किया कि यह रवीना टंडन की बेटी हैं, तो संजय दत्त ने मुस्कुराते हुए कहा, “अच्छा, जाओ,” और फिर अपनी कार में बैठकर वहां से चले गए।
View this post on Instagram
रवीना टंडन और संजय दत्त ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 1993 की ‘क्षत्रिय’, 1994 की ‘आतिशः फील द फायर’, 2000 की ‘जंग’ और इसी साल रिलीज़ हुई ‘एलओसी कारगिल’ शामिल हैं। संजय दत्त की हालिया फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ 2024 में आई थी। वहीं, रवीना की बेटी राशा ने इसी साल फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी नजर आए।
More Stories
IAS से हीरो और फिर बने राजनेता, गांव के इस शख्स ने हर बार चुनी नई राह, नौकरी, सिनेमा और नेतागिरी में हुए हिट
नहीं रहे एक्टर और बीजेपी नेता जॉय बनर्जी, 62 की उम्र में निधन, इन फिल्मों में दिखाया था अभिनय का दम
24 August : Positive Historical Events – India and the World