भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है, और इस सीरीज में सबसे खास बात यह है कि करुण नायर की लगभग आठ साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। इसी बीच करुण नायर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर कुछ बेहद भावुक और चौंकाने वाले खुलासे किए।
“2022 मेरे करियर का सबसे अंधकारमय दौर था” – करुण नायर
करुण नायर ने बताया कि साल 2022 का अंत उनके करियर का सबसे मुश्किल और भावनात्मक समय था। उन्होंने उस समय एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो।” यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अश्विन के साथ बातचीत में नायर ने कहा कि 2022 का अंत उनके लिए 2018 से भी कठिन था। वह समझ ही नहीं पा रहे थे कि उनके करियर में क्या हो रहा है।
“अब मैं अपने जीवन का आनंद ले रहा हूं”
2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के केवल दूसरे बल्लेबाज़ हैं, पहले वीरेंद्र सहवाग थे। इतने बड़ी उपलब्धि के बावजूद उन्हें जल्द ही टीम से बाहर कर दिया गया। इस पर नायर ने कहा कि वह अब उस दौर में वापस नहीं जाना चाहते। उन्होंने स्वीकार किया कि उस समय वह बहुत भावुक थे और खुद से जूझ रहे थे, लेकिन अब वह जिंदगी को नई नजर से देख रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब मैं शिकायत नहीं करता, जो पसंद है वही कर रहा हूं और बेहद आभारी हूं।”
टेस्ट टीम से बाहर होने पर क्या बोले करुण?
करुण नायर ने स्वीकार किया कि टीम से बाहर होना उनके लिए हैरानी भरा रहा। उन्होंने कहा, “जब मैंने चेन्नई में 300 रन बनाए थे, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज थी और फिर श्रीलंका सीरीज आई – लेकिन मैं उस टीम का हिस्सा नहीं था। मैं समझ ही नहीं पाया कि मेरे साथ क्या हो रहा है।” इसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापसी करनी पड़ी। नायर का मानना है कि अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ज्यादा मौके मिलते और वह एक-दो पारियों में रन बना लेते, तो टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती थी।
More Stories
IND vs ENG: हैरी ब्रूक की चालाकी पर भड़के Rishabh Pant, अंपायर से की शिकायत – जानें क्या हुआ फिर
कार एक्सीडेंट में 28 साल के दिग्गज खिलाड़ी की हुई मौत, हाल ही में हुई थी शादी
सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र 3rd July तक की मुख्य खबरें