Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Jindal Coal Block : भू-अधिग्रहण को लेकर बढ़ा तनाव, ग्रामीणों ने जनसुनवाई को बताया पक्षपाती और एकतरफा प्रक्रिया

Jindal Coal Block , रायगढ़। तमनार क्षेत्र में जिंदल उद्योग को आवंटित गारे-पेलमा सेक्टर-1 कोल ब्लॉक परियोजना को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भू-अधिग्रहण और प्रस्तावित कोयला उत्खनन के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश अब चरम पर पहुंच गया है। हाल ही में आयोजित जनसुनवाई को लेकर असंतोष का माहौल और भी गरमा गया है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण विरोध दर्ज कराने के लिए परियोजना समर्थकों को जूतों की माला पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Suicide Case : व्हाट्सऐप स्टेटस में लिखा “Sorry all of you”, परिवार में मचा हड़कंप

जनसुनवाई में हुआ था जमकर विरोध

कुछ दिन पहले तमनार ब्लॉक में एनपीएल की कोयला खदान से जुड़ी जनसुनवाई आयोजित की गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने दावा किया कि उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज करते हुए औपचारिकता निभाई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि जनसुनवाई के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की गई और परियोजना के खिलाफ उठ रही चिंताओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

ग्रामीणों ने अपनाया उग्र तरीका

जनसुनवाई के बाद विरोध का स्वर और तेज हो गया। मंगलवार को कई गांवों के लोग एकत्र हुए और परियोजना का समर्थन करने वालों को सार्वजनिक मंच पर जूतों की माला पहनाकर अपनी नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि कोल ब्लॉक परियोजना से उनकी खेती, पानी के स्रोत और जंगलों पर खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही विस्थापन और मुआवजे की शर्तों को लेकर भी वे संतुष्ट नहीं हैं।

वायरल वीडियो से प्रशासन में हड़कंप

विरोध का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जाएगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे विरोध दर्ज कराने के लिए शांतिपूर्ण तरीका अपनाएं और हिंसक गतिविधियों से दूर रहें।

About The Author