Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

JEE Advanced 2026 : IIT में दाखिले का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा 17 मई को होगी

नई दिल्ली। देश के लाखों इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ी खबर है। इस साल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advanced) 2026 की तारीख तय कर दी गई है। परीक्षा 17 मई 2026 को आयोजित होगी। जेईई मेन 2026 के परिणाम के आधार पर करीब 2.5 लाख छात्र इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होंगे। इस बार परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) को सौंपी गई है।

जेईई एडवांस्ड में पात्रता

हर साल की तरह इस बार भी जेईई मेन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ही जेईई एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलेगा। अलग-अलग वर्गों के लिए बुलाए जाने वाले छात्रों की संख्या पहले ही तय कर दी गई है। हालांकि पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो यह संख्या 2.5 लाख से थोड़ी ज्यादा भी हो सकती है, क्योंकि कभी-कभी छात्रों के अंकों में बराबरी हो जाती है, जिसे “टाई” कहा जाता है।

रैंक तय करने का तरीका

यदि दो या अधिक छात्रों के अंक बराबर होते हैं, तो रैंक तय करने के लिए कुछ नियम अपनाए जाते हैं:

  • सबसे पहले यह देखा जाता है कि किस छात्र के पॉजिटिव अंक ज्यादा हैं।

  • यदि पॉजिटिव अंक भी बराबर हों, तो गणित के अंक देखे जाते हैं।

  • इसके बाद भी बराबरी रहने पर फिजिक्स के अंक देखे जाते हैं।

  • अगर सभी में स्कोर समान रहे, तो छात्रों को एक ही रैंक दी जाती है।

पिछले साल की स्थिति

पिछले वर्षों में 2024 में लगभग 2,50,284 छात्र जेईई एडवांस्ड में शामिल हुए थे। 2025 में यह संख्या थोड़ी कम होकर 2,50,236 रही थी। पिछले वर्ष कटऑफ कम होने से कुछ छात्रों को लाभ मिला। इस बार भी छात्रों को उम्मीद है कि अच्छी तैयारी के बाद आईआईटी में दाखिले का रास्ता खुल सकता है।

रजिस्ट्रेशन और परीक्षा का शेड्यूल

  • रजिस्ट्रेशन: 23 अप्रैल 2026 से 2 मई 2026 तक

  • परीक्षा दिन: 17 मई 2026

  • शिफ्ट:

    • पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

    • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

  • दोनों पेपर देना आवश्यक है। किसी एक पेपर में गैरहाजिर रहने पर छात्र को रैंक नहीं मिलेगी।

नियम और शर्तें

  • उम्मीदवार की जन्म तिथि 1 अक्टूबर 2001 या उसके बाद होनी चाहिए।

  • आरक्षित वर्ग के छात्रों को उम्र में छूट दी जाती है।

  • कोई छात्र परीक्षा केवल दो बार ही दे सकता है और वह भी लगातार दो वर्षों में।

छात्रों को सलाह दी जा रही है कि वह समय पर ऑनलाइन आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी पूरी लगन से करें, ताकि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता सुनिश्चित हो सके।

About The Author