भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। अब तक यह सीरीज “पटौदी ट्रॉफी” के नाम से जानी जाती थी, लेकिन इस बार से इसका नाम बदलकर “तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी” रखा गया है। इस फैसले पर इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की प्रतिक्रिया सामने आई है। एंडरसन ने इस सम्मान को लेकर गहरी खुशी जताई है कि उनके और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर यह ट्रॉफी रखी गई है।
एंडरसन की भावुक प्रतिक्रिया
जेम्स एंडरसन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि उनके लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है। उन्होंने बताया कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके नाम पर भी कोई ट्रॉफी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर उनके बचपन के हीरो रहे हैं और उनके साथ नाम जुड़ना किसी सपने के सच होने जैसा है। एंडरसन ने यह भी जोड़ा कि वह तेंदुलकर की महानता से भली-भांति परिचित हैं और उनके खिलाफ खेलना हमेशा गर्व की बात रही है।
भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव
भारत के खिलाफ खेलने को लेकर एंडरसन ने कहा कि एशेज के बाद यह एक ऐसी सीरीज होती थी, जिसका इंग्लिश टीम को सबसे ज्यादा इंतजार रहता था। उन्होंने भारत को खेलने के लिहाज से चुनौतीपूर्ण जगह बताया लेकिन यह भी कहा कि वहां जीत हासिल करना उनके करियर की सबसे खास उपलब्धियों में से एक रही। इंग्लैंड में भारत के खिलाफ मुकाबलों को भी उन्होंने यादगार बताया।
एंडरसन का टेस्ट करियर
जेम्स एंडरसन ने अपने शानदार करियर में इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 26.45 की औसत से 704 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 32 बार पारी में पांच और तीन बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया। भारत के खिलाफ खेले 39 टेस्ट में उन्होंने 149 विकेट अपने नाम किए, जो यह दिखाता है कि भारत उनके पसंदीदा विरोधियों में से एक रहा है।



More Stories
Bengal SIR : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने SIR प्रक्रिया पर दी जानकारी
UAE Indian Prisoners : ईद अल इतिहाद पर UAE की सौगात, भारतीय कैदियों की सजा और जुर्माना माफ
Raipur Range पुलिस की 2026 बड़ी सफलता: गरियाबंद और धमतरी में नक्सलियों के हथियार डंप बरामद, माओवादी नेटवर्क को लगा बड़ा झटका