Categories

July 9, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Aakash Rao Giripunje

कोंटा नक्सली ब्लास्ट में शहीद ASP आकाश राव गिरिपुंजे को रायपुर में अंतिम विदाई, शहर हुआ गमगीन

कोंटा नक्सली ब्लास्ट में शहीद ASP आकाश राव गिरिपुंजे को रायपुर में अंतिम विदाई, शहर हुआ गमगीन

रायपुर, छत्तीसगढ़: सुकमा के कोंटा में हुए नक्सली आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरिपुंजे को आज रायपुर में उनके कुशालपुर स्थित निज निवास से अंतिम विदाई दी गई। ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा’ के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा, जिसने माहौल को और भी गमगीन बना दिया। उनकी अंतिम यात्रा में कलेक्टर, निगम आयुक्त, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य वरिष्ठ जिला अधिकारी, परिवारजन और बड़ी संख्या में जनसमूह शामिल हुआ, जिन्होंने नम आंखों से जांबाज अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद आकाश राव गिरिपुंजे रायपुर के ही रहने वाले थे और सुकमा में एएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनका पूरा परिवार, जिसमें उनके माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे शामिल हैं, रायपुर के कुशालपुर इलाके में ही रहता है। आज मंगलवार को महादेवघाट स्थित मुक्तिधाम में सुबह 10:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इस दुखद घटना ने परिवार और शहर को झकझोर कर रख दिया है, खासकर तब जब कल बुधवार को शहीद एएसपी की 6 साल की बेटी नव्या का जन्मदिन है। पूरा परिवार इस जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटा हुआ था, और आकाश भी सुकमा से बेटी के जन्मदिन में शामिल होने वाले थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था, और अब खुशियों की जगह मातम ने ले ली है। इस शहादत ने एक बार फिर नक्सलवाद के खिलाफ जारी लड़ाई और उसके भीषण परिणामों की याद दिला दी है।

About The Author