Categories

December 24, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

पाकिस्तान को जयशंकर की दो टूक चेतावनी — “भारतीय जमीन पर हमला हुआ तो आतंकियों को वहीं जाकर ठोकेंगे”

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर भारत पर फिर से कोई आतंकी हमला होता है, तो भारत सीधे पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों पर कार्रवाई करेगा। यही वजह है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी समाप्त नहीं हुआ है।

नीदरलैंड के मीडिया संस्थानों एनओएस (NOS) और डी वोल्क्सक्रांट को दिए इंटरव्यू में जयशंकर ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित ज्यादातर कुख्यात आतंकी पाकिस्तान में ही मौजूद हैं। ये आतंकवादी पाकिस्तान के बड़े शहरों में खुलेआम घूम रहे हैं, और उन्हें पाकिस्तान सरकार का सीधा संरक्षण प्राप्त है।

About The Author