Categories

September 4, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

इरफान

इरफान

हुक्का विवाद पर इरफान पठान का खुलासा: धोनी मेरे बिना खाना भी नहीं खाते थे

 नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी। पठान का एक पुराना इंटरव्‍यू सोशल मीडिया पर फैला, जिसमें उन्‍होंने पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी के साथ अपने रिश्‍ते के बारे में बातें बताईं।

बता दें कि इरफान पठान के हुक्‍का घटना बताने वाले वीडियो ने काफी बवाल मचाया। इसमें पठान ने बताया था कि धोनी हुक्‍का पीते थे और उन खिलाड़‍ियों का साथ देते थे, जो उनके साथ हुक्‍का पीता था। पठान के इस दावे का खूब मजाक बना और इस पर काफी बवाल हुआ।

मोदी-पुतिन की कार में 45 मिनट की सीक्रेट टॉक, PM Modi के लिए रूसी राष्ट्रपति ने काफी देर किया इंतजार

पठान का एक और वीडियो

इस बीच इरफान पठान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, जिसमें वो भारतीय क्रिकेट टीम में अपने दोस्‍तों के बारे में बात करते हुए नजर आए। होस्‍त ने पठान से पूछा कि भारतीय क्रिकेट टीम में आपके दोस्‍त कौन हैं?

पूर्व ऑलराउंडर ने मुस्‍कुराते हुए जवाब दिया, ‘रॉबिन उथप्‍पा, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी। ये तीन जो खिलाड़ी होते थे, ना तो ये मेरे बिना खाना खाते थे और ना ही मैं इनके बिना खाता था। जब हम साथ में खेलते थे तो इतनी हमारी जबरदस्‍त यारी थी।’

पठान को नहीं पता चला कारण

बता दें कि इरफान पठान का करियर 2012 में खत्‍म हुआ, जबकि उन्‍होंने अपने आखिरी वनडे में पारी में पांच विकेट लिए थे। जहां चयनकर्ताओं और प्रबंधन ने सार्वजनिक रूप से कारण नहीं बताए, वहीं पठान ने कई मौकों पर संकेत दिए कि धोनी की लीडरशिप का प्रभाव था कि वो टीम से बाहर हुए।

पठान ने 29 टेस्‍ट में 31.57 की औसत से 1105 रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 32.26 की औसत से 100 विकेट चटकाए। उन्‍होंने सात बार एक पारी में पांच विकेट लिए और दो बार मैच में 10 विकेट झटके।

वहीं, पठान ने 120 वनडे में 1544 रन बनाए और 173 विकेट लिए। पठान का टी20 इंटरनेशनल करियर 24 मैच तक सीमित रहा, जिसमें उन्‍होंने 28 विकेट लिए और 172 रन बनाए।

About The Author