IPL 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस सीजन में RCB, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं, जबकि चौथी टीम का फैसला होना बाकी है। इसी बीच BCCI ने एक बड़ा फैसला लिया, जिसने विवाद को जन्म दे दिया है। दरअसल, इस सीजन में अब तक बारिश के कारण तीनA मैच रद्द हो चुके हैं, जिससे कई टीमों की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा। ऐसे में BCCI ने बारिश से प्रभावित मुकाबलों के लिए एक्स्ट्रा टाइम 60 मिनट से बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया है।
पहले लीग मैचों में कटऑफ टाइम रात 10:56 बजे होता था, लेकिन अब यह समय बढ़ाकर 11:56 बजे कर दिया गया है। यह नियम 20 मई से लागू कर दिया गया, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस बदलाव पर नाराजगी जताई है। KKR ने IPL को मेल भेजकर कहा है कि यह फैसला पहले लिया जाना चाहिए था, क्योंकि टीम को पहले ही बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा है।
KKR को बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान
17 मई को KKR और RCB के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसमें टॉस तक नहीं हो सका। इससे पहले 26 अप्रैल को पंजाब और KKR के बीच खेला जाने वाला मैच भी बारिश के चलते बेनतीजा रहा। KKR के CEO वेंकी मैसूर ने IPL के COO हेमंग अमीन को एक ईमेल भेजते हुए कहा कि भले ही यह बदलाव जरूरी था, लेकिन सीजन के बीच में इस तरह का फैसला समान रूप से और पारदर्शी तरीके से लागू होना चाहिए था।
प्लेऑफ की उम्मीदें टूटीं
KKR की ओर से भेजे गए मेल में लिखा गया कि जब यह तय हो गया था कि 17 मई को होने वाला मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है, तब यह नियम लागू होना चाहिए था। अगर 120 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम पहले से होता, तो शायद कम से कम 5-5 ओवर का मैच खेला जा सकता था, जिससे टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने का मौका मिल सकता। मैसूर ने यह भी कहा कि इस तरह के असंगत फैसले टूर्नामेंट की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हैं और उन्हें उम्मीद है कि BCCI उनकी नाराजगी और दुख को समझेगा।



More Stories
T20 World Cup 2026 : बांग्लादेश विवाद में पाकिस्तान का समर्थन क्या बनेगा उसके बाहर होने की वजह
IND vs NZ T20 Match : क्रिकेट फैंस के लिए जरूरी खबर IND vs NZ मैच में लागू होंगे नए नियम
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा रोमांचक मुकाबला, आयोजन में किए गए अहम बदलाव