रायपुर: पीएम मोदी को ब्राज़ील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘The Grand Collar of the National Order of the Southern Cross’ से सम्मानित किया गया है। सीएम साय ने बधाई देते हुए कहा, यह भारतीय के लिए गर्व और गौरव का अनुपम क्षण है।
यह ऐतिहासिक सम्मान न केवल भारत की बढ़ती हुई वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि हमारे सांस्कृतिक मूल्यों, लोक कल्याण की भावना और ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के आदर्श को भी वैश्विक मंच पर मान्यता प्रदान करता है। समस्त छत्तीसगढ़वासियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए कोटिशः बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ। वैश्विक क्षितिज पर लहरा रहा है भारत का गौरवशाली परचम।
वैश्विक क्षितिज पर लहरा रहा है भारत का गौरवशाली परचम।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को ब्राज़ील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'The Grand Collar of the National Order of the Southern Cross' से सम्मानित किया जाना हर भारतीय के लिए गर्व और गौरव का अनुपम क्षण है।
यह ऐतिहासिक… pic.twitter.com/phYD5uwvsH
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 9, 2025
More Stories
तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत, गांव में मचा कोहराम
जीवन में सफलता के लिए शिक्षा है मजबूत आधार : CM विष्णुदेव साय
नौकरी खतरे में, एक और प्रधानपाठक शराब पीकर पहुंचा स्कूल, सूचना मिलते पहुंचे आला अधिकारी