नई दिल्ली/इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया है कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इस संबंध में उन्होंने देर रात एक आपात प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
कश्मीर आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ अलर्ट, दुर्ग-भिलाई में तीन स्थानों पर पुलिस की बड़ी छापेमारी
तरार ने कहा कि पाकिस्तान को विश्वसनीय खुफिया इनपुट मिले हैं, जिनसे संकेत मिलता है कि भारत किसी भी वक्त सैन्य हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसे किसी भी आक्रामक कदम का निर्णायक जवाब देने के लिए तैयार है। साथ ही भारत को गीदड़भभकी देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी इस स्थिति की गंभीरता को समझने की अपील की।
उधर, भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई लेवल मीटिंग कर सेना को खुली छूट दे दी है। पीएम मोदी ने कहा कि अब सेना टारगेट, समय और तरीका खुद तय करेगी। उन्होंने इस हमले को भारत की संप्रभुता पर हमला करार देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त आ गया है।



More Stories
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघषीर में की यात्रा, सबमरीन सॉर्टी करने वाली देश की दूसरी राष्ट्रपति बनीं
8वें वेतन आयोग से लेकर EPFO तक, नए साल 2026 में बदल जाएंगे कई बड़े नियम, जानिए क्या पड़ेगा आपकी जेब पर असर
Yamuna Expressway Accident : यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों की भीषण भिड़ंत, टक्कर के बाद आग का गोला बनीं गाड़ियां