Full list of Trump tariffs: डोनाल्ड ट्रंप ने जब से जनवरी में दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी संभाली है, उन्होंने वैश्विक बाजार में उथल-पुथल ला दिया है. ट्रंप साहब कब क्या करेंगे, यह किसी को पता नहीं होता. लेकिन एक चीज जिसके बार में ट्रंप स्थाई रहे हैं, वो यह है कि वो अमेरिका के किसी भी पार्टनर देश के साथ व्यापार घाटे को मंजूर नहीं करेंगे. उन्होंने तमाम देशों पर व्यापार समझौता करने का दबाव बनाया है. इसके लिए उन्होंने 1 अगस्त की डेडलाइन दी है. कई देशों के साथ उन्होंने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए हैं और उनपर तुलनात्मक रूप से कम टैरिफ लगाए हैं. वहीं कई देशों पर बिना व्यापार समझौता फाइनल किए भारी भरकम टैरिफ का ऐलान कर दिया है.
रैपर वेदान पर लगा बलात्कार का आरोप, यौन शोषण मामले में शिकायत दर्ज
भारत को निशाना बनाते हुए उन्होंने भारत से होने वाले आयात पर न सिर्फ 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है बल्कि रूस के साथ व्यापार करने के लिए जुर्माना वसूलने की बात भी कही है. चलिए आपको यहां बताते हैं कि ट्रंप 1 अगस्त से किस देश से कितना टैरिफ वसूलने जा रहे हैं.
वे देश जिन्होंने अमेरिका के साथ व्यापार समझौता कर लिया है
यूरोपीयन यूनियन: 27 देशों के इस समूह पर 2 अप्रैल को ट्रंप ने 20 प्रतिशत के टैरिफ का ऐलान किया था लेकिन अब दोनों के बीच व्यापार समझौता हो गया है. इसके तहत 1 अगस्त से यूरोपीय यूनियर से होने वाले आयात पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा.
जापान: 2 अप्रैल को जापान पर ट्रंप ने 24 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की थी. लेकिन अब दोनों के बीच व्यापार समझौता हो चुका है. 1 अगस्त टैरिफ दर 15 प्रतिशत होगी.
साउथ कोरिया: 2 अप्रैल ट्रंप ने साउथ कोरिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. लेकिन आज गुरुवार को ट्रंप ने एक व्यापार समझौते का ऐलान किया जिसके अनुसार 1 अगस्त से जापान पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगेगा.
ब्रिटेन: 2 अप्रैल को ट्रंप ने ब्रिटेन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. अब दोनों के बीच व्यापार समझौता हो चुका है और 1 अगस्त के बाद भी ब्रिटेन से अमेरिका आने वाले सामान पर 10 प्रतिश टैरिफ दर ही लगेगा.
फिलीपींस: 2 अप्रैल को 17 प्रतिशत टैरिफ दर का ऐलान, व्यापार समझौते के तहत 1 अगस्त से 19 प्रतिशत टैरिफ दर
इंडोनेशिया: 2 अप्रैल को 32 प्रतिशत टैरिफ दर का ऐलान, व्यापार समझौते के तहत 1 अगस्त से 19 प्रतिशत टैरिफ दर
पाकिस्तान: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई (अमेरिकी समय) को पाकिस्तान के साथ एक समझौते की घोषणा की. ट्रंप ने आतंक को पनाह देने वाले भारत के पड़ोसी देश में तेल भंडार विकसित करने के लिए एक संयुक्त पहल की घोषणा की और यहां तक कहा किया कि “किसी दिन” इस्लामाबाद नई दिल्ली को तेल बेच सकता है.
नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन में अब ED भी होगी शामिल, टेरर फंडिंग को लेकर रायपुर में हुई बैठक…
वियतनाम: 2 अप्रैल को 46 प्रतिशत टैरिफ दर का ऐलान, व्यापार समझौते के तहत 1 अगस्त से 20 प्रतिशत टैरिफ दर
वे देश जिनपर ट्रंप ने सीधे टैरिफ का ऐलान किया है
भारत: 1 अगस्त से टैरिफ दर -25%
मेक्सिको: 1 अगस्त से टैरिफ दर – 30%
कनाडा: 1 अगस्त से टैरिफ दर – 35%
इराक: 1 अगस्त से टैरिफ दर – 35%
मोल्दोवा: 1 अगस्त से टैरिफ दर – 25%
लीबिया: 1 अगस्त से टैरिफ दर – 30%
अल्जीरिया: 1 अगस्त से टैरिफ दर – 30%
ब्रुनेई: 1 अगस्त से टैरिफ दर – 25%
ब्राजील- डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है. ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर तख्तापलट की कोशिश के आरोपों पर मुकदमा चल रहा है और ट्रंप इससे नाराज हैं. इसी लिए उन्होंने ब्राजील पर इतना टैरिफ लगाया है.
चीन- चीनी सामान अमेरिका में अभी 30% टैरिफ दर का सामना कर रहे हैं और दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है. अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच हाल ही में हुई बैठक के बाद अमेरिका और चीन व्यापार समझौते के लिए डेडलाइन को 12 अगस्त से आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.
More Stories
1 August: भारत एवं विश्व का इतिहास, व्रत एवं त्यौहार
रूस में भूकंप के बाद इन 12 देशों पर मंडरा रहा है सुनामी का खतरा? यहां देखें लिस्ट
रूस में जबरदस्त भूकंप के बाद 44 देशों पर मंडराया सुनामी का खतरा, जापान और हवाई तटों तक पहुंचीं लहरें