नई दिल्ली। भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। देश ने पहली बार रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया है। इस परीक्षण के साथ भारत आने वाले समय में ट्रेन से भी मिसाइल दागने में सक्षम हो गया है।
युवा ठेकेदार की पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या, रास्ते में हुई मौत
अग्नि-प्राइम मध्यम दूरी की अगली पीढ़ी की मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर तक है। यह कई अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है, जो इसे और अधिक सटीक और शक्तिशाली बनाती है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर वैज्ञानिकों और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत की रक्षा क्षमता को और मजबूत करेगी और भविष्य में सुरक्षा के क्षेत्र में देश को और आत्मनिर्भर बनाएगी।



More Stories
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
मुरादाबाद में शिक्षक की आत्महत्या: एसआईआर कार्य के दबाव में टूटे सर्वेश सिंह, सुसाइड नोट में बयां की दर्दनाक दास्तां