Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

IND W vs PAK W 2025: PAK W को रौंदकर IND W ने दिखाया दम, BJP ने बताया इसे ‘शक्ति का प्रतीक’

IND W vs PAK W 2025 नई दिल्ली| भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार, 5 अक्टूबर को एक बार फिर इतिहास रच दिया। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर अपनी लगातार 12वीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अपराजेय रिकॉर्ड बनाए रखा।

मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे पाकिस्तान की टीम एक बार फिर भारतीय महिला शक्ति के आगे टिक नहीं सकी।

कोनी में डायल 112 के आरक्षक पर हमला: पति-पत्नी विवाद में समझाइश देना पड़ा महंगा

मैच हाइलाइट्स:

  • भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 256 रन बनाए।

  • जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 42 वें ओवर में मात्र 168 रन पर ढेर हो गई।

  • हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया।

  • गेंदबाज़ी में रेणुका ठाकुर और स्नेह राणा ने कहर बरपाया।

  • Naxalite conspiracy failed: सुरक्षा बलों ने बरामद किया 5 किलो IED
  • भारत बनाम पाकिस्तान (महिला वनडे) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

    • कुल मैच: 12

    • भारत की जीत: 12

    • पाकिस्तान की जीत: 0

About The Author