Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

IND vs SA Playing : केएल राहुल की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया, गिल की जगह कौन आएगा

IND vs SA Playing : रांची: टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला रविवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि टीम के स्थायी ओपनर और वनडे कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ऐसे में केएल राहुल टीम की कप्तानी संभालेंगे।

Big Action By RBI : छह महीने की ‘सफाई अभियान’ में 5,673 पुराने सर्कुलर खत्म, सिर्फ 244 नए मास्टर डायरेक्शन जारी

गिल की चोट बनी चिंता, कप्तानी बदली

कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल को गर्दन में चोट लग गई थी। यही कारण था कि वह दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेले।
डॉक्टरों ने उन्हें अभी कुछ और आराम की सलाह दी है, ऐसे में गिल वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। टीम मैनेजमेंट ने उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तानी सौंपने का फैसला लिया है।

श्रेयस अय्यर भी बाहर, टीम कॉम्बिनेशन मुश्किल

वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस सीरीज में उपलब्ध नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे वनडे में उनकी पसली में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। दो अनुभवी खिलाड़ियों — गिल और अय्यर — के अनुपस्थित होने से टीम इंडिया को नया कॉम्बिनेशन तैयार करना होगा।

सबसे बड़ा सवाल: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा?

शुभमन गिल की जगह अब टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा?
टीम में कई विकल्प हैं—

संभावित ओपनिंग विकल्प:

1. ईशान किशन

  • रांची के स्थानीय स्टार

  • बाएं हाथ के बल्लेबाज

  • तेज शुरुआत देने की क्षमता

  • होम ग्राउंड का फायदा ओपन करने का सबसे प्रबल दावेदार

2. ऋतुराज गायकवाड़

  • टेक्निकल बल्लेबाज

  • गिल की शैली से मिलता-जुलता खेल

  • स्कोरिंग रेट अच्छा मिडिल ऑर्डर भी खेल सकते हैं

3. यशस्वी जायसवाल

  • आक्रामक अंदाज

  • T20 और टेस्ट में साबित प्रतिभा युवा विकल्प

टीम इंडिया परिस्थिति और रणनीति के आधार पर किसी भी खिलाड़ी को मौका दे सकती है।

About The Author