Categories

December 17, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

IND vs SA चौथा T20 आज इकाना स्टेडियम में, कोहरे ने बढ़ाई टेंशन; टॉस और मैच पर संशय

लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है और इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरना चाहती है।

हालांकि, लखनऊ में घने कोहरे के कारण मुकाबले की शुरुआत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। विजिबिलिटी बेहद कम होने से अंपायर्स अब तक दो बार मैदान का निरीक्षण कर चुके हैं। अगला निरीक्षण रात 8 बजे किया जाना है, जिसके बाद टॉस और मैच की स्थिति पर फैसला लिया जाएगा।

मौदहापारा पुलिस की कार्रवाई: धारदार हथियार से हमला करने वाले 4 आरोपी पकड़े गए, अवैध चाकू बेचने वाला संचालक भी नपा

कोहरे के चलते टॉस में देरी
शाम से ही लखनऊ में धुंध छाई हुई है। फ्लड लाइट्स ऑन होने के बावजूद दृश्यता कम बनी हुई है, जिससे टॉस में देरी हो रही है। अंपायर्स और मैच अधिकारियों के बीच लगातार हालात को लेकर चर्चा चल रही है।

मास्क पहनकर अभ्यास करते दिखे खिलाड़ी
कोहरा ज्यादा होने के कारण भारतीय खिलाड़ी मैदान पर मास्क पहनकर अभ्यास करते नजर आए। मौसम की वजह से खिलाड़ियों की तैयारी भी प्रभावित हो रही है।

शुभमन गिल बाहर, ओपनिंग में बदलाव संभव
इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल पैर में चोट के कारण चौथे टी20 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में संजू सैमसन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।

अब सभी की नजरें मौसम और अंपायर्स के अगले निरीक्षण पर टिकी हैं, जिसके बाद यह तय होगा कि आज दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा या नहीं।

About The Author