लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है और इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरना चाहती है।
हालांकि, लखनऊ में घने कोहरे के कारण मुकाबले की शुरुआत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। विजिबिलिटी बेहद कम होने से अंपायर्स अब तक दो बार मैदान का निरीक्षण कर चुके हैं। अगला निरीक्षण रात 8 बजे किया जाना है, जिसके बाद टॉस और मैच की स्थिति पर फैसला लिया जाएगा।
कोहरे के चलते टॉस में देरी
शाम से ही लखनऊ में धुंध छाई हुई है। फ्लड लाइट्स ऑन होने के बावजूद दृश्यता कम बनी हुई है, जिससे टॉस में देरी हो रही है। अंपायर्स और मैच अधिकारियों के बीच लगातार हालात को लेकर चर्चा चल रही है।
मास्क पहनकर अभ्यास करते दिखे खिलाड़ी
कोहरा ज्यादा होने के कारण भारतीय खिलाड़ी मैदान पर मास्क पहनकर अभ्यास करते नजर आए। मौसम की वजह से खिलाड़ियों की तैयारी भी प्रभावित हो रही है।
शुभमन गिल बाहर, ओपनिंग में बदलाव संभव
इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल पैर में चोट के कारण चौथे टी20 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में संजू सैमसन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।
अब सभी की नजरें मौसम और अंपायर्स के अगले निरीक्षण पर टिकी हैं, जिसके बाद यह तय होगा कि आज दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा या नहीं।



More Stories
IPL 2026 Mini Auction Live : केकेआर ने 25.20 करोड़ में खरीदा कैमरन ग्रीन, तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड
Vaibhav Suryavanshi International Debut : इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी नहीं खेल पाएंगे वैभव सूर्यवंशी, ICC का नियम रोक रहा रास्ता
IPL Mini Auction : 359 खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी, केवल 77 को मिलेगी जगह