दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में एक बड़ी सफलता हासिल की है। कंपनी की दो नई इलेक्ट्रिक SUVs, Mahindra BE 6 और Mahindra XEV 9e, ने लॉन्च के बाद से केवल 5 महीनों में 20,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह आंकड़ा भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता और महिंद्रा के इन मॉडलों की मजबूत मांग को दर्शाता है।
टैरिफ से नहीं डरेंगे भारत-चीन, झुके तो राजनीति खत्म: पुतिन
तेजी से बढ़ी बिक्री: इन दोनों इलेक्ट्रिक SUVs की डिलीवरी मार्च 20, 2025 को शुरू हुई थी। महिंद्रा ने बताया कि इन 5 महीनों में इन गाड़ियों ने 9.3 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है, जो इनकी विश्वसनीयता और ग्राहकों के भरोसे को साबित करता है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि शुरुआती दिनों में केवल 70 दिनों के भीतर ही 10,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया गया था।
INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित: Mahindra BE 6 और XEV 9e को कंपनी के INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। ये दोनों इलेक्ट्रिक SUVs दो बैटरी पैक ऑप्शन्स के साथ आती हैं – 59 kWh और 79 kWh। 79 kWh बैटरी पैक वाली गाड़ियों से सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रियल-वर्ल्ड रेंज मिलने का दावा किया गया है। ये दोनों मॉडल DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जिससे बैटरी को 20% से 80% तक चार्ज होने में सिर्फ 20 मिनट लगते हैं।
खासियतें: इन दोनों SUVs में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि:
- पैनोरमिक सनरूफ
- वायरलेस कनेक्टिविटी
- डुअल स्क्रीन सेटअप
- लेवल 2+ ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)
- ऑटो पार्क असिस्ट
- 5 स्टार भारत NCAP सुरक्षा रेटिंग
इस बिक्री के आंकड़े से साफ है कि महिंद्रा ने भारतीय EV बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और भविष्य में भी इस सेगमेंट में अपनी स्थिति और मजबूत करने की तैयारी में है।
More Stories
टाटा कर्व EV: 3 लाख की डाउन पेमेंट, कितनी EMI?
नई डिजाइन में MG4 EV, 20 मिनट में चार्ज और जबरदस्त रेंज से मार्केट में धूम