मुंगेली : जिले के बरेला में गुरुवार को लोगों का सब्र जवाब दे गया। जब राष्ट्रीय राजमार्ग 130 की जर्जर हालत और उस पर बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों की वजह से नाराज़ जनता ने खुद मोर्चा संभाल लिया और सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया।
जिससे लगभग एक घंटे तक हाईवे ठप रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसी सूचना मिलते है पुलिस और प्रशासन को मौके पर आकर आक्रोशित लोगों को समझाइश देना पड़ा। बरेला से होकर गुजरने वाली NH-130 की सड़क गड्ढों से छलनी हो चुकी है।
दिन-रात गुजरते भारी वाहनों की वजह से हालात और भी बदतर हो गए हैं। न पैदल चलना सुरक्षित, न दोपहिया चलाना आसान।यहाँ तक तखतपुर और बरेला के बीच मे में संकरे व जर्जर पुल राहगीर व स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।



More Stories
Harvester Accident Chhattisgarh : कांकेर में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक-हार्वेस्टर भिड़ंत में दो मजदूर गंभीर
बिलासपुर में इंटरकास्ट शादी पर परिवार को समाज से बेदखल किया, रिटायर्ड अफसर ने की FIR – पुलिस ने समाज पदाधिकारियों पर केस दर्ज किया
CG Breaking News: सुकमा में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर होने की खबर