जगदलपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक रिटायर्ड मैनेजर आनंद राय देशमुख से बीमा पॉलिसी रिनिवल और मैच्योरिटी की पूरी राशि दिलाने का झांसा देकर 20 लाख 90 हजार 28 रुपये की ठगी की गई है। इस धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद जगदलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नोएडा से दो ठगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, आनंद राय देशमुख ने साल 2015 में HDFC LIFE बीमा पॉलिसी खरीदी थी। साल 2023 में उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को बीमा कंपनी का कर्मचारी बताया और देशमुख को उनकी बीमा पॉलिसी की पूरी जानकारी देकर विश्वास में ले लिया। ठगों ने उन्हें पॉलिसी रिनिवल करवाने और उसके बाद पूरी बीमा राशि मिलने का लालच दिया।
इस झांसे में आकर, आनंद राय देशमुख ने 2023 से लगातार उन ठगों के बताए खातों में पैसे जमा करना शुरू कर दिया। हालांकि, कुछ महीनों के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है और फोन करने वाले व्यक्ति का HDFC LIFE बीमा कंपनी से कोई संबंध नहीं है। इसके तुरंत बाद, उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप अब नोएडा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना दर्शाती है कि ऑनलाइन और फोन पर होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
More Stories
सब्जी के 50 रुपए पर बवाल! रायगढ़ में पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की, दुकानदार पर मामला दर्ज
गृह मंत्री पर लगे आरोपों के बाद जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रक्रिया के तहत ही बाहर जाते हैं कैदी
कांकेर में अंधविश्वास का खेल: तांत्रिक ने कहा- ‘भूत’ भगाने के लिए बलि जरूरी