Categories

August 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG में चोरों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी बाइक की चोरी, पूरी वारदात CCTV में हो गई कैद

खैरागढ़- जिले में चोरी की वारदातें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं और अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. ताजा मामला जालबांधा गांव का है, जहां बीती रात चोरों ने निवासी विनोद चोपड़ा के घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली.

CG : एयरइंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद नहीं खुला गेट, 1 घंटे तक फंसे रहे यात्री, विधायक अटल भी थे मौजूद

जानकारी के अनुसार, देर रात दो संदिग्ध युवक मौके पर पहुंचे. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में स्पष्ट दिखाई देता है कि दोनों युवक पहले कुछ देर बाइक के आसपास घूमते रहे और इलाके का जायजा लिया. इसके बाद एक युवक मास्टर चाबी से चंद मिनटों में बाइक स्टार्ट करता है और दोनों वहां से फरार हो जाते हैं.

सुबह उठने पर बाइक गायब मिलने पर पीड़ित ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पूरी वारदात सामने आई. मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना खैरागढ़ की टीम ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Aaj Ka Rashifal 11 August 2025: सोमवार के दिन भोलेनाथ की कृपा से सुधरेगी इन 4 राशियों की जिंदगी, धन और सुख की होगी प्राप्ति, पढ़ें दैनिक राशिफल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में तेजी आई है. दोपहिया और घरों में घुसकर चोरी की वारदातें लोगों की नींद उड़ा रही हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है.

About The Author