भारत की अग्रणी रक्षा क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। पिछले 2 महीनों में BEL के शेयरों ने जबरदस्त रैली दिखाई है – अप्रैल में जहां ये शेयर 257 रुपये पर थे, वहीं अब यह 400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इसके बावजूद, ब्रोकरेज हाउस को इसमें आगे और तेजी की उम्मीद है।
जेपी मॉर्गन का बढ़ा टारगेट
अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने BEL के शेयर पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 445 रुपये से बढ़ाकर 490 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। हालांकि, सीजफायर की खबरों के चलते ईरान-इजरायल तनाव में नरमी आने से डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। आज BEL का शेयर 426 रुपये का ऑल-टाइम हाई छूने के बाद थोड़ा दबाव में कारोबार करता दिखा।
अप्रैल से अब तक का प्रदर्शन
7 अप्रैल 2025 को BEL का शेयर 257 रुपये पर था। इसके बाद खासतौर से 7 मई को भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के बाद इस शेयर में तेजी देखी गई। तब से लगातार इसमें उछाल आ रहा है और शेयर ने 300 रुपये का स्तर पार कर 400 रुपये के पार का आंकड़ा भी छू लिया।
क्या बनाती है भारत इलेक्ट्रॉनिक्स?
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), रक्षा मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम है। यह कंपनी डिफेंस, एयरोस्पेस और पब्लिक सेक्टर के लिए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और उपकरण बनाती है। BEL थल सेना, वायु सेना और नौसेना – तीनों के लिए आधुनिक तकनीकों वाले उपकरण तैयार करती है।
कंपनी द्वारा विकसित किए गए उपकरणों में आकाश मिसाइल सिस्टम प्रमुख है, जिसे भारत डायनामिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार किया गया है। भारत के पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य एक्शन के बाद BEL द्वारा बनाए गए हथियारों की सटीकता और ताकत की वैश्विक स्तर पर तारीफ हुई थी।



More Stories
Gold Silver : सोना-चांदी ने बनाया नया इतिहास, एक दिन में सोना ₹4,300 उछला
Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी ने बनाया नया इतिहास, कीमतें ऑल टाइम हाई पर
Silver Price Hike : चांदी ने रचा इतिहास, पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलो के पार, सोना भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर