Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में मुख्य आरोपी के घर बुलडोजर चला, अवैध निर्माण ध्वस्त

बीजापुर। जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में आज प्रशासन ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के घर पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, चट्टान पारा इलाके के बाड़े में बने अवैध निर्माण को राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने ध्वस्त किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा।

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट : रायपुर समेत 28 जिलों में बिगड़ सकता है मौसम

दरअसल, पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 की शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने लगातार मुकेश का फोन ट्रेस किया, जो बंद मिला, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास का क्षेत्र ही दिखा।

इस कार्रवाई को प्रशासन और पुलिस ने कानून के अनुरूप और सख्ती का संदेश देने वाला कदम बताया है।

About The Author