बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता पंकज कपूर आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों और फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां दीं। पंकज कपूर ने तीन दशकों से अधिक समय से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीता है। अपने दौर के महान अभिनेताओं में शामिल पंकज कपूर ने ‘मकबूल’, ‘ऑफिस ऑफिस’, ‘एक डॉक्टर की मौत’, और ‘जाने भी दो यारों’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिका निभाई है। उनके बेटे शाहिद कपूर भी बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, लेकिन पंकज कपूर शाहिद को बाल झड़ने को लेकर मज़ाक़िया अंदाज में चिढ़ाया करते थे।
शाहिद कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता उनके बालों के झड़ने को लेकर अक्सर तंज कसते थे। शाहिद ने कहा कि जब उन्होंने अपने पिता को गंजा होते देखा तो वे डर गए कि ऐसा उनके साथ भी हो सकता है। पंकज कपूर मज़ाक में कहते थे, “अभी तो तू हीरो बन गया है, बाद में क्या होगा जब बाल नहीं रहेंगे? जब बाल नहीं रहेंगे तो तुम्हें एक्टिंग करनी पड़ेगी।” शायद इसीलिए शाहिद ने एक्टिंग को चुना।
पंकज और शाहिद कपूर ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें 2015 की ‘शानदार’ और 2019 की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘जर्सी’ शामिल हैं। पंकज कपूर ने ‘मटरू की बिजली का मंडोला’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘हल्ला बोल’, ‘भीड़’, ‘धर्म’, ‘फाइंडिंग फैनी’ जैसी फिल्मों में भी अपनी काबिलियत दिखाई है। टीवी की दुनिया में भी ‘करमचंद’ और ‘ऑफिस ऑफिस’ जैसे शो में काम कर वह घर-घर पहचाने गए।



More Stories
Bengal SIR : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने SIR प्रक्रिया पर दी जानकारी
UAE Indian Prisoners : ईद अल इतिहाद पर UAE की सौगात, भारतीय कैदियों की सजा और जुर्माना माफ
Raipur Range पुलिस की 2026 बड़ी सफलता: गरियाबंद और धमतरी में नक्सलियों के हथियार डंप बरामद, माओवादी नेटवर्क को लगा बड़ा झटका