Categories

August 4, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

love

The ultimate limit of True love: पत्नी की मौत के गम में 70 वर्षीय पति ने उसी मरघट में लगाई फांसी, जहां हुआ था अंतिम संस्कार

The ultimate limit of love: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की मौत के गम (True Love) में उसी मरघट में जाकर फांसी लगा ली, जहां कुछ सप्ताह पहले उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया था। पत्नी की जुदाई का गम वह सहन नहीं कर सका और गहरे सदमे में डूबकर मौत को गले लगा लिया। यह मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कौडू का है।

The ultimate limit of love: बुजुर्ग ने क्यों फांसी लगा ली?

मृतक की पहचान 70 वर्षीय दुखराम नगेसिया के रूप में हुई है। करीब एक माह पहले उसकी पत्नी मुन्नी बाई(True Love) की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद से ही दुखराम मानसिक रूप से बेहद टूट चुका था और अक्सर अकेले बैठकर उसे याद करता रहता था। बताया जा रहा है कि दुखराम बीते 24 घंटे से घर से लापता था। परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की, तो गांव के पास स्थित मरघट में एक पेड़ से उसकी लाश फंदे से लटकती मिली। यह वही स्थान था जहां कुछ दिनों पहले उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।

3 August : World Friendship Day एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनायें

About The Author