कवर्धा: चरित्र शंका में पत्नी की निर्मम हत्या, चाकू से किए कई वार, रास्ते में तोड़ा दम
कवर्धा जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरभट्ठी गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां चरित्र को लेकर शक के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पति ने पत्नी के पेट पर चाकू से कई बार हमला किया, जिससे उसकी आंतें बाहर निकल आईं। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था। लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही पीड़िता की मौत हो गई।
बोड़ला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह चरित्र शंका को बताया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
इस वीभत्स घटना से गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे निंदनीय बताते हुए आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है।



More Stories
25 Jan 2026 Crime Incidents: शहर के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या के प्रयास व धोखाधड़ी के दर्जनों मामले दर्ज
24 Jan 2026 Crime Incidents: चोरी, ठगी, मारपीट व महिला अपराध पर पुलिस सख्त;
आत्मसमर्पण: प्रशासनिक चुस्ती और सख्त पुलिसिंग का असर, 47 लाख के 9 इनामी नक्सलियों का ।