नई दिल्ली — भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम एसयूवी तक अपनी पहचान बनाने वाली कंपनी सिट्रॉएन (Citroen) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Citroen Aircross X की कीमतों में तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी कर दी है। अलग-अलग वेरिएंट्स के आधार पर यह वृद्धि 20,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये तक की गई है।
वेरिएंट के आधार पर कीमतों का गणित: किसे कितना झटका?
सिट्रॉएन ने इस बार अपनी एसयूवी के लाइनअप में शामिल लगभग सभी प्रमुख वेरिएंट्स की कीमतों में बदलाव किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि टॉप-एंड वेरिएंट्स और ऑटोमैटिक मॉडल्स में देखी गई है।
- मैक्स वेरिएंट्स: मैनुअल ट्रांसमिशन वाले टर्बो मैक्स 7-सीटर (7S) ड्यूल टोन और स्टैंडर्ड 7-सीटर के साथ-साथ ऑटोमैटिक मैक्स 7S और मैक्स 7S ड्यूल टोन की कीमतों में 45,000 रुपये की सीधी बढ़ोतरी हुई है।
- एंट्री और मिड वेरिएंट्स: कंपनी ने यू 5-सीटर (U 5S), प्लस 5-सीटर और प्लस 7-सीटर वेरिएंट्स की कीमतों में भी 20,000 रुपये तक का इजाफा किया है।
अब क्या होगी नई एक्स-शोरूम कीमत?
हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है, लेकिन डीलरशिप और बाजार सूत्रों के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के बाद सिट्रॉएन एयरक्रॉस X की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके सबसे महंगे यानी टॉप वेरिएंट की कीमत अब 14.14 लाख रुपये तक पहुंच गई है।
मार्केट एक्सपर्ट की राय
“इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स में बढ़ती लागत के कारण ऑटो कंपनियां अक्सर साल की शुरुआत में कीमतें बढ़ाती हैं। सिट्रॉएन का यह फैसला एयरक्रॉस X की पोजिशनिंग को प्रभावित कर सकता है, खासकर तब जब बाजार में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसे कड़े प्रतिद्वंद्वी मौजूद हैं।”
— आर.के. शर्मा, ऑटोमोबाइल एनालिस्ट
ग्राहकों पर क्या होगा असर?
कीमतों में यह बढ़ोतरी देश भर में लागू कर दी गई है। जिन ग्राहकों ने पहले से बुकिंग कर रखी है, उन्हें डिलीवरी के समय नई कीमतों का भुगतान करना पड़ सकता है (यह डीलर की बुकिंग पॉलिसी पर निर्भर करेगा)। यदि आप इस महीने सिट्रॉएन एयरक्रॉस X खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर लेटेस्ट ऑन-रोड प्राइस कोटेशन जरूर लें।



More Stories
Maruti Brezza Facelift की तैयारी तेज, Victoris जैसी प्रीमियम टेक्नोलॉजी मिलने के संकेत, जल्द हो सकता है लॉन्च
EV को लेकर बड़ा फैसला, अक्टूबर 2026 से इलेक्ट्रिक कारों में आवाज अनिवार्य
Toyota Urban Cruiser Ebella हुई पेश, 543 KM रेंज के साथ एंट्री टोयोटा की पहली BEV SUV, दमदार बैटरी और प्रीमियम फीचर्स से लैस