नई दिल्ली। कई वाहन निर्माताओं की ओर से अलग अलग सेगमेंट में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। इनमें कई निर्माता मोटरसाइकिल के अलावा स्कूटर्स की भी बिक्री करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान कितने स्कूटर्स की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कैसा प्रदर्शन रहा है। Top-5 लिस्ट में किस कंपनी के कौन से स्कूटर शामिल हुए हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Honda Acitva की बिक्री में आई गिरावट
बीते महीने बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस स्कूटर रहा। इस स्कूटर की February 2025 में 59039 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि इसके पहले 2024 में इसी अवधि के दौरान यह संख्या 56473 यूनिट्स थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में चार फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अगले नंबर पर रहा TVS NTorq
टीवीएस की ओर से NTorq स्कूटर को भी ऑफर किया जाता है। आंकड़ों के मुताबिक बीते महीने के दौरान इस स्कूटर की 20992 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके पहले 2024 में इसकी 24911 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।
Top-5 में शामिल हुआ Honda Dio स्कूटर
दूसरे नंबर पर रहा TVS Jupiter
टीवीएस की ओर से ऑफर किए जाने वाले स्कूटर TVS Jupiter को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। बीते महीने के दौरान इस स्कूटर की 103576 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। इसके पहले February 2024 में यह संख्या 73860 यूनिट्स की थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 40 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है।
तीसरे नंबर पर आया Suzuki Access
होंडा के एक और स्कूटर को भले ही Top-5 में जगह मिली है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में करीब 46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस स्कूटर की बीते महीने के दौरान 16028 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इसके पहले February 2024 में यह संख्या 29649 यूनिट्स की थी।
More Stories
सड़क दुर्घटना का कहर, शादी की तैयारी कर रहे युवक की मौत
9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, सप्लीमेंट्री आने से थी परेशान
सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़, CBI ने हत्या की आशंका खारिज की