रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां दो भारी वाहनों के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई, जिसमें एक चालक की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज दोपहर हुआ, जब छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर और हाइवा वाहन आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में दोनों वाहनों में आग लग गई।
2 हफ्तों में दूसरा बड़ा फाइनल खेलेंगे कप्तान श्रेयस अय्यर, जानिए इस बार किस टीम से होगी टक्कर?
आग की चपेट में आकर एक वाहन चालक बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं दूसरे वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलवाया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के बाद जांच में जुट गई है। फिलहाल, मृतक चालक की पहचान और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है।
More Stories
CG News: कोयला घोटाले के मास्टरमाइंड आरोपी सूर्यकांत तिवारी की जेल बदलने की अर्जी कोर्ट ने खारिज की
सकरी में फैक्ट्री के नजदीक 16 पशुओं की मौत से मचा हड़कंप, मौके पहुंचे आलाधिकारी और जमीन मालिक…. जहरीला पदार्थ या कुछ और..!
छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण के नियमों में बड़ा बदलाव