शिलॉन्ग/इंदौर। मेघालय की वादियों में हनीमून मनाने गया इंदौर का नवविवाहित जोड़ा एक दर्दनाक रहस्य में तब्दील हो गया। 11 दिन से लापता राजा रघुवंशी का शव सोमवार को एक खाई में बरामद हुआ है। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए सर्चिंग अभियान तेज़ कर दिया गया है।
राजा और सोनम 23 मई को शिलॉन्ग के ओसरा हिल्स क्षेत्र से अचानक लापता हो गए थे। तब से लगातार 6 टीमें उनकी खोज में लगी हुई थीं। सोमवार सुबह 11:48 बजे ड्रोन की मदद से एक गहरी खाई में एक शव नजर आया। शव वेइसाडोंग पार्किंग लॉट के नीचे एक दुर्गम इलाके में मिला।
More Stories
भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला ODI सीरीज: हरमनप्रीत कौर ने पूरे किए 150 मैच, बनीं तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी
NPCI ने यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव किया, कुछ कैटेगरी में अब 5 लाख रुपये तक भुगतान संभव
बरेली में दिशा पटानी के घर फायरिंग: पिता ने बेटी की टिप्पणी को गलत तरीके से पेश करने का किया खंडन