Hansraj Raghuvanshi threat case मुंबई | 26 अक्टूबर 2025| भजन ‘मेरा भोला है भंडारी’ से देशभर में प्रसिद्ध हुए गायक हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले आरोपी ने 15 लाख रुपये की मांग की, और न देने पर गायक और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दी।
Raipur Municipal Bond: रायपुर नगर निगम को 100 करोड़ के म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने की मिली मंजूरी
पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ FIR दर्ज की है। शिकायत के अनुसार, राहुल ने पहले हंसराज के परिवार का भरोसा जीतकर अपने आप को उनका छोटा भाई बताना शुरू किया। इसके बाद उसने सोशल मीडिया और निजी संपर्क के जरिए परिवार के मोबाइल नंबर और निजी जानकारी हासिल की, और कार्यक्रमों में अपनी मौजूदगी से लोगों को यह विश्वास दिलाया कि वह सचमुच रघुवंशी का सगा भाई है।
आरोपी ने साल 2023 में हंसराज की शादी में भी हिस्सा लिया और वहां से परिवार की और कार्यक्रमों की फोटो और संपर्क विवरण अपने पास रख लिए। इसके बाद वह गायक और उनके परिवार से महंगे गिफ्ट और पैसा लेने लगा। जब हंसराज और उनकी पत्नी ने आरोपी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया, तो उसकी धमकियां और आक्रामक रवैया बढ़ गया।



More Stories
Shilpa Shetty : उज्जैन में महाकाल के दरबार पहुंचीं शिल्पा और शमिता शेट्टी, शयन आरती में की विशेष सहभागिता
Lata Mangeshkar : रोमांटिक गीतों से लेकर भक्ति संगीत तक, हर शैली में अपनी गायकी का लोहा मनवाया
भाई फैसल के आरोपों पर आमिर खान का भावुक जवाब, बोले—‘यही मेरा भाग्य है…’