Categories

October 16, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Gujarat Cabinet Resignation: गुजरात में सियासी हलचल तेज, सभी मंत्री हटे, नई टीम कल लेगी शपथ

Gujarat Cabinet Resignation गांधीनगर, 16 अक्टूबर 2025| गुजरात की सियासत में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है। यह कदम आगामी कैबिनेट पुनर्गठन की तैयारी के तहत उठाया गया है। अब कल, 17 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे, नई मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर में आयोजित होगा।

Chhattisgarh Water Projects : छत्तीसगढ़-ओड़िशा तकनीकी बैठक में तय हुई महत्वपूर्ण सहमति

नए चेहरों को मिलेगा मौका, दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, इस बार कैबिनेट में नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी हाईकमान की रणनीति के तहत कुछ वरिष्ठ चेहरों को बाहर कर युवा और क्षेत्रीय संतुलन को साधने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, राज्य में पहली बार दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।

Adin Rose Molestation case: एडिन रोज के साथ छेड़छाड़, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने वीडियो में सुनाई आपबीती

इस्तीफे सौंपे जाने की प्रक्रिया शुरू

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कुछ ही देर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सभी मंत्रियों का सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे। माना जा रहा है कि यह कदम पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर पहले से तय रणनीति का हिस्सा है।

About The Author