रायपुर, 10 जून 2025.राजधानी रायपुर में जीएसटी विभाग की टीम ने टैक्स चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने अगस्त्य एंटरप्राइजेज और अग्रवाल एंटरप्राइजेज के संचालक अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमन अग्रवाल ने अलग-अलग फर्मों के नाम पर करीब 26 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की थी। जीएसटी अधिकारियों ने कई दिनों तक फर्म की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद यह कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि आरोपी ने फर्जी बिलिंग और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत उपयोग कर सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुंचाया है।
कॉरपोरेट इंडिया में बड़े स्तर पर नौकरियों की बहार, जानिए कौन से सेक्टर में होगी सबसे ज्यादा भर्ती
More Stories
कार से ओवरटेक कर रोका हाईवा, फिर बेसबाल और मुक्कों से जमकर बरपाया कहर
बिलासपुर में DSP का बनाया फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट
विष्णुदेव साय ने ढोलक बजाया, मैनपाट में खूब नाचे सांसद, मंत्री और विधायक