Categories

July 10, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

26 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला: जीएसटी टीम ने अमन अग्रवाल को किया गिरफ्तार

रायपुर, 10 जून 2025.राजधानी रायपुर में जीएसटी विभाग की टीम ने टैक्स चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने अगस्त्य एंटरप्राइजेज और अग्रवाल एंटरप्राइजेज के संचालक अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमन अग्रवाल ने अलग-अलग फर्मों के नाम पर करीब 26 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की थी। जीएसटी अधिकारियों ने कई दिनों तक फर्म की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद यह कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि आरोपी ने फर्जी बिलिंग और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत उपयोग कर सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुंचाया है।

कॉरपोरेट इंडिया में बड़े स्तर पर नौकरियों की बहार, जानिए कौन से सेक्टर में होगी सबसे ज्यादा भर्ती

About The Author