बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अब एक नए अवतार में नज़र आ रही हैं। जो पिछले कुछ समय से लाइमलाइट में हैं, उन्होंने अब व्लॉगर के रूप में एक नई शुरुआत की है।
सुनीता आहूजा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी और डेली लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करने का फैसला किया है। इसका पहला नज़ारा हाल ही में देखने को मिला है, जिससे उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।
सुनीता अब व्लॉग्स के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां और मजेदार किस्से लोगों के साथ शेयर करेंगी, जो पहले उनके सोशल मीडिया पोस्ट तक ही सीमित रहते थे। उनके इस नए कदम से फैंस को उनके जीवन के बारे में और जानने का मौका मिलेगा।
More Stories
IAS से हीरो और फिर बने राजनेता, गांव के इस शख्स ने हर बार चुनी नई राह, नौकरी, सिनेमा और नेतागिरी में हुए हिट
नहीं रहे एक्टर और बीजेपी नेता जॉय बनर्जी, 62 की उम्र में निधन, इन फिल्मों में दिखाया था अभिनय का दम
24 August : Positive Historical Events – India and the World