Gold Rate Today: गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू बाजार में सोना वायदा शुरुआती ट्रेडिंग में लाल निशान पर रहा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2025 डिलीवरी वाला सोना 0.63% यानी 603 रुपये गिरकर 95,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हुआ। वहीं, 5 जून 2025 डिलीवरी वाला सोना 0.67% या 643 रुपये की गिरावट के साथ 94,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा।
चांदी के भाव में बढ़त
सोने के विपरीत, चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। घरेलू बाजार में चांदी हरे निशान पर ट्रेड हुई। एमसीएक्स पर 4 जुलाई 2025 डिलीवरी वाली चांदी 0.43% यानी 420 रुपये की बढ़त के साथ 97,675 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड हुई।
वैश्विक बाजार में सोना और चांदी
वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है। कॉमेक्स पर सोना 0.76% या 25.20 डॉलर गिरकर 3,297.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुआ। गोल्ड स्पॉट भी 0.45% यानी 14.68 डॉलर की गिरावट के साथ 3,272.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
वहीं, चांदी की वैश्विक कीमतों में बढ़त देखी गई। कॉमेक्स पर चांदी 0.45% या 0.15 डॉलर बढ़कर 33.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुई। सिल्वर स्पॉट भी 0.70% यानी 0.23 डॉलर की तेजी के साथ 33.21 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
More Stories
वंदे भारत एक्सप्रेस Ticket Booking, में रेलवे का Revolutionary decision, अब आखिरी मिनट की यात्रा भी बनी आसान
Bihar सरकार ने पेश किया ₹57,946 करोड़ का strong अनुपूरक बजट, 25 जुलाई तक चलेगा निर्णायक विधानसभा सत्र
Reliance Industries’ biggest quarterly profit ever: अप्रैल-जून में 78% उछाल के साथ ₹26,994 करोड़ का लाभ