बलरामपुर- जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम हर्री मे एक युवती की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में मृतिका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एकतरफा प्रेम मे हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। युवती अपने घर के पास ही किराना का दुकान संचालित करती थी और उसका गांव के ही एक शादीशुदा युवक से पिछले लगभग 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पिछले लगभग एक माह से दोनों के बीच अनबन हो गई थी और वह युवक का न तो फोन उठाती थी और न ही उससे बात करती थी।
CG News : भाजपा के नवनियुक्त मीडिया संयोजक और प्रवक्ताओं ने पदभार संभाला
इसी बात से आरोपी काफ़ी नाराज चल रहा था और लगभग 15 दिन पहले उसने युवती का मोबाइल छीनने की भी कोशिस किया था। 12 अगस्त को युवती घर मे अकेली थी और उसका पिता खेत की तरफ चला गया था। दोपहर को ज़ब वह घर आया तो देखा की उसकी बेटी मृत अवस्था मे पड़ी हुईं थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और विवेचना शुरू की तो पता चला की आरोपी चंदर सोनवानी यहाँ आया था और युवती से विवाद किया। युवती ने कहा कि वह फोन नहीं उठाएगी। बात नहीं करेगी तुमको जो करना है कर लो। इसी बात पर आरोपी ने उसी के किचन मे रखे चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि युवती के आर्थिक खर्च का वहन युवक करता था।
More Stories
Naxalite threat :पूर्व उपसरपंच को नक्सली धमकी, घर पर चिपकाया गया भयभीत करने वाला पर्चा
Forest Rights Lease: धान बिक्री में राहत, वन अधिकार पट्टाधारी किसानों को नहीं कराना होगा पंजीयन
Saraapha vyaapaari chori : बस में सोने-चांदी और नकदी से भरा बैग गायब, कारोबारी से 90 लाख की उठाईगिरी