GGU Bilaspur बिलासपुर — गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) के तात्या भील हॉस्टल में रविवार देर शाम उस वक्त युद्ध जैसी स्थिति बन गई, जब महज एक ‘आलू गुंडा’ (स्नैक) को लेकर छात्र और रसोइया आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि रसोइए ने किचन का चाकू उठाकर छात्र को मारने के लिए पूरे कॉरिडोर में दौड़ा दिया। इस घटना के बाद सैकड़ों छात्रों ने हॉस्टल परिसर में जमकर हंगामा किया।
CG IAS Promotion : छत्तीसगढ़ में आईएएस प्रमोशन आदेश जारी, कई अधिकारी बने सिक्रेट्री
बीटेक थर्ड ईयर के छात्र पर हमले की कोशिश
जानकारी के अनुसार, बीटेक थर्ड ईयर का छात्र हर्ष अग्रवाल शाम को नाश्ता लेने किचन में गया था। वहां मौजूद कैंटीन कर्मचारी दीपक केवट (21) और दीपेंद्र केवट (19) से उसका विवाद हो गया। चश्मदीदों ने बताया कि बात गाली-गलौज तक पहुंची और अचानक रसोइया दीपक प्लेटफॉर्म से कूदकर हर्ष की ओर झपटा। वायरल सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि कर्मचारी हाथ में चाकू लेकर छात्र के पीछे भाग रहा है, जिससे गैलरी में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के सामने ही छात्रों को दी धमकी
हंगामे की सूचना मिलते ही कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस आरोपी कर्मचारियों को हिरासत में लेकर अपनी गाड़ी में बैठा रही थी, तभी आरोपियों ने छात्रों को दोबारा ‘देख लेने’ की धमकी दे डाली। इस हरकत से छात्र और ज्यादा भड़क गए और पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। छात्रों का आरोप है कि “सनशाइन” फर्म द्वारा संचालित इस कैंटीन में पहले भी बदसलूकी की घटनाएं हो चुकी हैं।
पुलिस की कार्रवाई और वर्तमान स्थिति
कोनी पुलिस ने आरोपी दीपक केवट और दीपेंद्र केवट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझाइश देकर शांत कराया और मामले में लिखित शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल कैंपस में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस बल तैनात है।



More Stories
lawyer On Video Call : अब बस्तर के गांवों में वीडियो कॉल पर मिलेंगे वकील, न्याय पहुंचा ग्रामीणों की चौखट तक
CG News : महासमुंद में बड़ा सड़क हादसा, सिलेंडर फटते ही हाईवे पर मची अफरा-तफरी
Soumya Chaurasia : मनी लॉन्ड्रिंग केस में सौम्या चौरसिया की संपत्तियों पर शिकंजा