Gariaband diamond smuggling गरियाबंद, 29 सितंबर 2025| गरियाबंद जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हीरों की अवैध तस्करी का पर्दाफाश किया है। जिला अस्पताल के सामने एक संदिग्ध डील की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया। यह डील महज 30 हजार रुपये में की जा रही थी, जिसमें 6 नग कीमती हीरे बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 नग हीरे के साथ-साथ 3 मोबाइल फोन और अन्य संदिग्ध सामान जब्त किया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी हीरों की यह डील बेहद गुप्त तरीके से अंजाम देने वाले थे, लेकिन समय रहते पुलिस को भनक लग गई और कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं रविवार तक बंद हो सकती हैं
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि तस्करी के इस नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं। बरामद हीरों की कीमत का मूल्यांकन किया जा रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कहीं अधिक हो सकती है।



More Stories
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर