Gariaband diamond smuggling गरियाबंद, 29 सितंबर 2025| गरियाबंद जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हीरों की अवैध तस्करी का पर्दाफाश किया है। जिला अस्पताल के सामने एक संदिग्ध डील की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया। यह डील महज 30 हजार रुपये में की जा रही थी, जिसमें 6 नग कीमती हीरे बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 नग हीरे के साथ-साथ 3 मोबाइल फोन और अन्य संदिग्ध सामान जब्त किया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी हीरों की यह डील बेहद गुप्त तरीके से अंजाम देने वाले थे, लेकिन समय रहते पुलिस को भनक लग गई और कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं रविवार तक बंद हो सकती हैं
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि तस्करी के इस नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं। बरामद हीरों की कीमत का मूल्यांकन किया जा रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कहीं अधिक हो सकती है।



More Stories
Korba Crime News : कोरबा में चरित्र शंका पर शराबी पति का खूनी हमला, पत्नी और बेटी गंभीर, आरोपी फरार
Chhattisgarh Polo Team : CM विष्णु देव साय ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
District President : बालोद में सनसनी राजनीतिक नेता की कार को बदमाश ने लगाई आग रात में भड़क उठी लपटें, जिला अध्यक्ष की कार जलकर खाक