Gangrel Madai धमतरी। गंगरेल बांध के किनारे स्थित प्रसिद्ध मां अंगारमोती मंदिर में इस वर्ष भी पारंपरिक गंगरेल मड़ई मेला का भव्य आयोजन हुआ। दीपावली के बाद पहले शुक्रवार को आयोजित इस मड़ई में आस्था और परंपरा का अनोखा संगम देखने को मिला।
Health Education: छत्तीसगढ़ में नर्सिंग शिक्षा को बड़ा समर्थन, 9 नए कॉलेजों के लिए 78 करोड़ मंजूर
मेला स्थल पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, वहीं 52 गांवों के देव विग्रहों ने भी इस पारंपरिक आयोजन में शामिल होकर धार्मिक माहौल को और अधिक पवित्र बना दिया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में 11 सौ से अधिक निसंतान महिलाओं ने मां अंगारमोती के समक्ष पेट के बल जमीन पर लेटकर संतान प्राप्ति की मनोकामना मांगी।
Purchased Paddy: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर संकट, सेवा सहकारी कर्मचारी 3 नवंबर से करेंगे हड़ताल
महिलाओं ने हाथों में फूल, नींबू, अगरबत्ती और नारियल लेकर माता से आशीर्वाद मांगा। परंपरा के अनुसार, जमीन पर लेटी महिलाओं के ऊपर से मंदिर के पुजारी और बैगा गुजरते हैं, जिससे उन्हें माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होने का विश्वास किया जाता है।
ग्रामीण अंचल से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि मां अंगारमोती उनकी हर इच्छा पूरी करती हैं। कई परिवारों ने बताया कि वर्षों पहले इसी मड़ई में मन्नत मांगने के बाद उन्हें संतान सुख प्राप्त हुआ था।



More Stories
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े