सूरजपुर।’ में एक शातिर ठग ने सरकारी अधिकारी बनकर लाखों की ठगी की। आरोपी सुमित कुमार ने खुद को श्रम विभाग का अधिकृत प्रतिनिधि बताया और प्रधानमंत्री आवास योजना और पशुधन विभाग की योजनाओं में एक लाख से डेढ़ लाख रुपए तक की सब्सिडी का लालच दिया।
सीएम साय की चेतावनी: बस्तर में नक्सलियों के सफाए के लिए चलाया जाएगा सबसे बड़ा ऑपरेशन
मामला ओडगी ब्लॉक के चांदनी थाना क्षेत्र के मोहरसोप चौकी का है। ग्रामीण ठग के लालच में आ गए। ठग ने पंचायत भवन में बैठकर सरपंच और पंचों की मौजूदगी में ग्रामीणों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 से 1000 रुपए वसूले। उसने कुल 107 फॉर्म भरवाए और 1.07 लाख रुपए जमा किए।
आरोपी ने सरकारी वाहनों जैसा नंबर CG16 CS 0226 की गाड़ी का इस्तेमाल किया। वह कोरिया जिले के टेंगनी गिरजापुर का रहने वाला है। कुछ जागरूक ग्रामीणों ने श्रम विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। इससे ठग का खुलासा हुआ। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।



More Stories
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत