Categories

June 16, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत ढही, 4 की मौत, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ढाई बजे के करीब एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 से अधिक लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

19 April Horoscope : इस राशि के जातक सोच-समझकर करें निवेश, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …

पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त 22 से अधिक लोग इमारत के अंदर मौजूद थे। अब तक 14 लोगों को सुरक्षित निकालकर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने इनमें से 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायल मरीजों का इलाज जारी है।

एनडीआरएफ और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल), दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद ली जा रही है।

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि रात करीब 2:50 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली थी। जब हम मौके पर पहुंचे, तब तक पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो चुकी थी और लोग उसके नीचे दबे हुए थे। पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया।

About The Author