रायपुर: पंडरी स्थित श्री शिवम शोरूम में लाखों की चोरी का पर्दाफाश, कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड — चार आरोपी गिरफ्तार
रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित श्री शिवम शोरूम से लाखों की नकदी चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में शोरूम के ही कर्मचारी राजेश टंडन मास्टरमाइंड निकला, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने राजेश सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से लगभग 16.89 लाख रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, दो कारें, एक एक्टिवा और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है। कुल बरामद सामान की कीमत करीब 23 लाख रुपये आंकी गई है।
चोरी की साजिश में शामिल मास्टरमाइंड और उसके साथी
मुख्य आरोपी राजेश टंडन ने अपने मामा परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम, मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ और सुरेश कुमार दीवान के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया।
ऐसे हुआ खुलासा
1 अप्रैल को शोरूम संचालक संजय राठी ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ बड़ी नकदी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में विशेष जांच टीम गठित की गई। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ तकनीकी साक्ष्य जुटाए।
जांच में शोरूम कर्मचारी राजेश टंडन की भूमिका संदिग्ध पाई गई। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि चोरी के बाद वह रस्सी के सहारे ऊपर से नीचे उतरते समय गिर पड़ा था, जिससे उसके पैर में चोट आई।
गिरफ्तार आरोपी:
- राजेश टंडन (26 वर्ष)
- परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम (32 वर्ष)
- मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ (33 वर्ष)
- सुरेश कुमार दीवान (31 वर्ष)
पुलिस टीम को मिला इनाम
चोरी का त्वरित खुलासा करने और आरोपियों को पकड़ने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ₹10,000 नगद इनाम देने की घोषणा की है। इस कार्रवाई में एसीसीयू और सिविल लाइन थाना टीम की भूमिका सराहनीय रही।
More Stories
Mona Sen : छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की नई अध्यक्ष बनीं मोना सेन
Murder over cooking: पारिवारिक विवाद में हत्या, बहू ने हथौड़े से की वारदात
Diwali Gift to workers: मुख्यमंत्री की सौगात, मजदूरों के लिए दिवाली बनी खास, मिले करोड़ों रुपये