गौरेला। सोशल मीडिया के दुरुपयोग का गंभीर मामला जिले में सामने आया है। एक विवाहित महिला की शिकायत पर पुलिस ने रेलवे कर्मचारी प्रमोद पाटिल के खिलाफ अभद्र संदेश भेजने, धमकाने और सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणियां करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया अपराध साबित होने पर FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
परिचय से शुरू हुआ मामला, बाद में बढ़ा उत्पीड़न
पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2021 में उसका पति और आरोपी प्रमोद पाटिल नगपुर रेलवे डिवीजन (महाराष्ट्र) में साथ पदस्थ थे। उसी दौरान पारिवारिक स्तर पर परिचय बढ़ा और घर–आना–जाना भी शुरू हुआ। इसी बीच आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल नंबर उसके पति से ले लिया।
कुछ ही समय बाद प्रमोद पाटिल का व्यवहार बदलने लगा। वह पीड़िता को गलत नजर से देखने लगा और अनुचित बातें करने लगा। पीड़िता ने स्पष्ट कर दिया था कि वह विवाहित है और किसी भी प्रकार के अनुचित संबंध की इच्छुक नहीं है।
समझाइश के बाद भी नहीं सुधरा आरोपी
पीड़िता के मुताबिक, उसके पति ने कई बार आरोपी को फोन पर समझाइश दी, लेकिन प्रमोद पाटिल रुकने के बजाय गाली-गलौज, अपमानजनक भाषा और धमकियों का सहारा लेने लगा।
इंस्टाग्राम पर वीडियो में अश्लील टिप्पणियाँ, मामला गंभीर हुआ
स्थिति तब और बिगड़ गई जब आरोपी ने पीड़िता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील, अभद्र और अत्यंत आपत्तिजनक टिप्पणियां करना शुरू कर दीं। यह लगातार ऑनलाइन उत्पीड़न पीड़िता के लिए मानसिक परेशानी का कारण बन गया, जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की।
पीड़िता की शिकायत पर FIR, जांच जारी
गौरेला पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रमोद पाटिल के खिलाफ
-
अभद्र भाषा का इस्तेमाल
-
सोशल मीडिया के जरिए उत्पीड़न
-
धमकियाँ
-
महिला की मर्यादा भंग करने के प्रयास
जैसे आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि डिजिटल सबूतों की जांच की जा रही है और आरोपी से जल्द पूछताछ की जाएगी।
सोशल मीडिया सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर महिलाओं को किस तरह के ऑनलाइन उत्पीड़न का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह की ऑनलाइन धमकी या अश्लील संदेश मिलने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएँ।



More Stories
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
PLGA सप्ताह की घोषणा के बाद बस्तर में सुरक्षा कड़ी, नक्सलियों ने पहली बार स्वीकारा 320 सदस्यों के मारे जाने का दावा
India and South Africa team Raipur : चार्टर्ड प्लेन से रायपुर आई भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम